हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कुंभ को लेकर हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण

December 3, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे जहां सबसे पहले नारसन बॉर्डर से उनहोंने अपने भ्रमण की शुरुवात की और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही राज्य मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुलों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 दिसम्बर 2020 तक स्थाई प्रकृति के सभी कार्य पूर्ण किये जाय। 31 जनवरी, 2021 तक कुम्भ से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने पुहाना-छुटमलपुर बाईपास, फ्लाईओवर ब्रिज, कोर कॉलेज के समीप से मंगलौर को जोड़ने वाले बाईपास, रानीपुल झाल में बनाये जा रहे पुल एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न पुलों एवं मेला क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और क्षेत्र में कुंभ मेले को लेकर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निर्माण कार्यों की गति से संतुष्ट नजर आए और आशा जताई कि दिसंबर माह तक कुंभ के 98% कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीसीआर में कुंभ मेले के अधिकारियों से बैठक भी की और उन्हें  उचित दिशा निर्देश भी दिए.

हरिद्वार में कुंभ निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ के निर्माण कार्यों की गति से संतुष्ट नजर आए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की कोरोना वायरस के चलते जो कुंभ के कार्यों में जो परेशानी आने के बावजूद कहा जा सकता है कि समय से सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा.

वहीं इस दौरान उनहोंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा. हरीश रावत के द्वारा हरिद्वार VIP घाट पर की जा रही मौन साधना पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत अंदर से कुछ और है बाहर से कुछ और हरीश रावत अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए हरिद्वार आए हैं.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों खास थे MDH के महाशय धर्मपाल गुलाटी, क्यों उनकी कहानी सब को सुननी चाहिए

56350

You may also like