हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए बाहर से आए श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं

November 28, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भी कोरोना संकट गहरा गया है , कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण हरिद्वार जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगा दी है.

हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबुदई ने कहा है की कार्तिक पूर्णिमा स्नान के निमित्त दूसरे राज्यों से हरिद्वार, उत्तराखंड आने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी, भले ही उन्होंने उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रखा हो, स्थानीय लोग भी गंगा घाटों पर स्नान नहीं कर सकेंगे, साथ ही कहा कि स्नान के लिए बाहरी राज्यों से आने वालों को सीमा पर चैकिंग कराई जा रही है  इसके लिए सीमा पर पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी,भारत सरकार की गाइडलाइन, राज्य सरकार के निर्देश पर महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को भी अनुमति नहीं दी गई है ना ही किसी को इसके लिए हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति है

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी कहा कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए हरिद्वार में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने, जन सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सार्वजनिक भीड़ रोकना जरूरी हो गया है, कार्तिक पूर्णिमा स्नान और गुरुनानक देव जयंती दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते रहे हैं, सभी से अपील है की कोरोना से बचें.

इससे पहले कोरोना महामारी में हरिद्वार के एसएसपी और जिला अधिकारी के सराहनीय काम को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जिस तरह अभी तक काम किया है मुझे लगता है आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021: संतों के बीच विवाद, परी अखाड़े ने की महिला संतों को सुविधा देने की मांग

56230

You may also like