हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने गैस एजेंसी के गोदाम में मारा छापा

January 11, 2019 | samvaad365

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने गैस सिलेंडरों में घटतौली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डीएम दीपक रावत ने गैस गोदाम में कई अनियमितताएं पाई जिसके बाद डीएम ने गोदाम के कुछ दस्तावेज जांच के लिए जप्त कर लिए और जिला आपूर्ति अधिकारी को चालान करने के निर्देश दिए।

डीएम दीपक रावत का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन्हें गैस सिलेंडर में घाटतौली की शिकायतें मिल रही थी। जिसकी जांच में वे आज गैस गोदाम पर पहुंचे हैं। सिद्धिविनायक एजेंसी के गोदाम में कई भरे हुए सिलेंडरों की सील खुली हुई पाई गई है साथ ही वजन तोलने पर कुछ सिलेंडरों के वजन में भी कमी पाई गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी को चालान के निर्देश दे दिए गए हैं और मामले की जांच भी की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में हलवाई समाज की बैठक, रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना

यह खबर भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ली बैठक

हरिद्वार/नरेश तोमर

29879

You may also like