हरिद्वार: मौसम में बदलाव के चलते, शादी में ऐसे बजा बैंड

April 18, 2019 | samvaad365

मौसम विभाग की चेतावनी सच हो ही गई बुधवार रात 9:00 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और ठीक समय पर बरसात शुरू हो गई बरसात इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला आपको बता दें कि कल हरिद्वार में कई जगह  शादियां हो रही थी और ठीक 9:00 बजे जैसे ही बारात शादी के मंडप में पहुंची वैसे ही तेज बरसात शुरू हो गई।

 

जिसके चलते दूल्हे को घोड़ी से कूद कर भागना पड़ा, वहीं लड़की वालों का कहना है कि आनन-फानन में खाने की व्यवस्था की गई इसके साथ साथ लड़की के फेरों के लिए भी अलग से जगह करनी पड़ी वहीं 900 आदमियों के खाने की व्यवस्था थी जिसमें सिर्फ 100 आदमी पहुंचे जिससे कि खाने में बने पकवान उन्हें या तो जानवरों को डालने पड़े या फिर कूड़े में फेंकने पड़े मौसम की मार से शादियों में कल भारी नुकसान देखने को मिला, हलवाई का कहना है कि खाना बनाते वक्त  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कहावत है की दूल्हा या दुल्हन जब कढ़ाई में खाना खाते है तब ऐसी तेज़ बरसात देखने को मिलती है, ऐसे में टेंट वाले को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा टेंट गीला हो जाने के कारण दूसरी जगह बुकिंग पर डबल लेबर से नुकसान झेलना पढ़ रहा है , कुल मिलाकर तेज़ बरसात से लोग अपने घरों में कैद हो गए और शादियों में तक भी नहीं जा पाए रात 12 बजे बारिश रुकी जब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह खबर भी पढ़ें-फिल्म ‘भारत’ का तीसरा पोस्टर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं कटरीना

यह खबर भी पढ़ें-शादी में छाया मातम… नशे में धुत्त कार चालक ने लोगों को रौंदा, पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार/नरेश तोमर

36913

You may also like