हरिद्वार: हरियाली तीज पर भी कोरोना का ग्रहण, खरीददारी नहीं कर पा रही हैं महिलाएं

July 23, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरियाली तीज पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है, कोविड की बंदिश में बाजारों में महिलाएं खरीदारी करने से बचती नज़र आयी. गली-मोहल्लों के घर आंगन में झूलों पर पींगें बढ़ाने की मस्ती पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है, महिलाओं के किट्टी ग्रुपों में खामोशी है. रिशू अग्रवाल ने बताया की इस बार घरों में ही सावन की पूजा अर्चना और सावन की रस्म अदायगी कर रही है. वैसे भी हरिद्वार का हरियाली तीज से पौराणिक नाता है. यहीं बेल पर्वत पर माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए 3000 वर्षो तक कठोर तप किया था।

https://youtu.be/p25g6Uz0L0U

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: न तो पुल न ही सड़क, ये सफर खतरनाक है सरकार !

संवाद365/नरेश तोमर 

52234

You may also like