हरिद्वार: 4 बजे कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान

January 14, 2021 | samvaad365

हरिद्वार में आज मकर संक्रांति का स्नान चल रहा है आज स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने जहां तैयारी पूरी कर ली है.

वहीं सुबह चार बजे से पहले ही श्रद्धालु हरकी पौड़ी पर पहुंचने शुरु हो गए थे, स्नान को लेकर उत्तराखंड से लगे  बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. किसी को भी जबरन रोका नहीं जा रहा है श्रद्धालुओं से प्रशासन की यही अपील कर रहा है की वे कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं.

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर पर रैंडम जांच के इंतजाम भी कर लिए हैं, थर्मल स्क्रीनिंग में यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो रैंडम कोरोना जांच की जाएगी. जो लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहें हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है.

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया की यह स्नान कुंभ का पहला पर्व स्नान की तर्ज़ पर किया जा रहा है, इसलिए जिला प्रशासन ने हरिद्वार आने वाले लोगों के लिए एसओपी जारी की है, श्रद्धालुओं से केवल यह अपील की गई है कि वे पांच दिन के अंदर कराए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट लेकर आएं. हालांकि, रिपोर्ट नहीं लाने वाले लोगों को भी हरिद्वार में प्रवेश करने दिया जाएगा.

एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई ने बताया की उत्तराखंड बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है ,नारसन, भगवानपुर, काली नदी, चिड़ियापुर और सप्तऋषि समेत कई सीमाओं पर प्रसासनिक अधिकारी मौजूद हैं,मेले को सात ज़ोन ओर 25 सेक्टर में बाटा गया है इसके अतिरिक्त जल पुलिस की तैनाती सभी घाटों पर की गयी है हर की पौड़ी पर मौजूद पंडित ने बताया की इस स्नान का बहुत महत्व है | हालाँकि सुबह तकड़े काफी घना कोहरा और ठंड थी दिन निकलते निकलते धुप से तापमान में गर्मी आयी है और श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-जानें गैरसैंण में कार्मिकों के आवास निर्माण सहित किन-किन विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है

57538

You may also like