हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच गंगा दशहरे का महापर्व…. घाटों पर उमड़ी भीड़

June 1, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: आज गंगा दशहरा का महापर्व है भारतीय सनातन परम्परा में आज के दिन का विशेष महत्व माना गया है श्राप से मुक्ति और अपने पुत्रो के उद्धार के लिए राजा भगीरथ के अथक प्रयासों से माँ गंगा इस पावन भूमि पर अवतरित हुई थी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन हरिद्वार में गंगा स्नान महापुण्य फलदायी माना गया है मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते हरिद्वार का नजारा कुछ अलग सा ही नजर आ रहा है कोरोना संकट के कारण सरकार द्वारा तमाम बंदिशों पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है हरकी पौड़ी पर प्रतिबंद के बाद भी श्रद्धालु आस पास गंगा के घाटों पर स्नान कर रहे है अस्थिविसर्जन घाट पर एक बार फिर जीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है सुबह से ही श्रद्धालु क्रमवार तरीके से गंगा स्नान और पूजा दान पुण्य में लगे है स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार इन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रख लॉक डाउन के नियमो का पालन करवा रही है वंही स्नान को लेकर श्रद्धालु भी बेहद उत्साहित नजर आये।

तीर्थ पुरोहित अमित शास्त्री का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से श्रद्धालुओं के लिए हर की पौड़ी पर स्नान प्रतिबंधित है गंगा सभा सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है वह जहां पर भी है वहीं पर गंगा स्नान करें या घर पर ही गंगा मां का स्नान करें और सभी लोगों के घर में गंगाजल होता है उससे ही स्नान करें और मां गंगा से प्रार्थना करें की जल्द ही इस वायरस के संकट को समाप्त करें जिससे फिर हर की पौड़ी पर मां गंगा में श्रद्धालु स्नान कर सके।

पिछले दो माह से घरो में कैद श्रद्धालुओ को इस वक्त का बेसब्री से इन्तजार था कोरोना का खौफ तो नजर आया मगर आस्था के इस महापर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि हमें आज मां गंगा में स्नान करके ऐसा लग रहा है जैसे हम स्वर्ग में आ गए हैं आज हमने मां गंगा में स्नान किया है और यह अपने आप में एक अनूठा अनुभव भी है हम अपने नाना जी के अस्थि विसर्जन में यहां आए हैं हमारे सारे कार्य सिद्ध हो गए और यहां से एक अच्छा अनुभव हम लेकर जाएंगे।

मां गंगा धरती पर लोगों का कल्याण करने आई है कोरोना वायरस के चलते हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर पाबंदी है मगर आसपास के तमाम घाटों पर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और मां गंगा से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही इस वायरस के प्रकोप से निजात मिल सके।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-बिखर गई मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी… नहीं रहे वाजिद खान

संवाद365/नरेश तोमर

50413

You may also like