हरिद्वार कुंभ 2021: कोरोना टेस्ट के बाद ही हो स्नान की व्यवस्था- CM

November 24, 2020 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में कोविड-19 को लेकर आगामी कुम्भ मेले में स्वास्थ्य और सुरक्षा आदि से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेलाधिकारी, जिलाधिकारी हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से व्यापक विचार विमर्श किया. मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों के स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढ़ंग से कुम्भ स्नान की व्यवस्था का दायित्व हम सबका है. उनहोंने कही की कुम्भ मेले में आने वालों के लिये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, इन्ट्री प्वाइंट पर थरमल स्क्रीनिंग के साथ ही एन्टीजन टेस्टिंग की व्यवस्था किये जाने पर ध्यान दिया जाएगा. उनहोंने अधिकारियों से कहा की ऐसी व्यवस्था बनायी जाय कि लोग कोविड टेस्ट के बाद ही कुम्भ स्नान के लिये आये.

साथ ही  हरिद्वार में बनने वाले 1000 बेड वाले कोविड हास्पिटल के निर्माण मे तेजी और हरिद्वार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भी इससे सम्बन्धी इलाज की प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए.

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की संख्या के नियंत्रण की भी कार्ययोजना बनाए जाने की भी बात कही जिसके लिए राज्यों से भी विचार विमर्श किया जाएगा.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-मांगल गीत गाकर आज हर उत्तराखंडी के दिल में बस गई है बिहार की मैथिली ठाकुर

56146

You may also like