हरिद्वार कुंभ 2021: ‘भव्य होगा आयोजन, कोविड के स्वरूप के अनुसार ही होगा विस्तार’

November 23, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में हरिद्वार कुम्भ 2021 की तैयारियों के संबध में अखाड़ा परिषद् के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उनहोंने कोविड के चलते कुंभ का किस तरह आयोजन करें इसको लेकर अखाड़ा परिसद से सुझावों को लेकर बात की.

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा की कुंभ मेला अपने दिव्य और भव्य स्वरूप में होगा. उनहोंने कहा की कुंभ की परम्परा और संस्कृति का पूरा ध्यान रखा जायेगा. वहीं कोविड-19 को लकेर मुख्यमंत्री ने कहा की कोविड की वजह से कुछ व्यावहारिक समस्याएं आयी है और कुंभ के शुरु होने पर कोविड की स्थिति कैसी रहती है, उसके अनुसार ही कुंभ के स्वरूप को विस्तार दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिसद् और साधु-संतों को भी विश्वास में लेते हुए कहा की कुंभ में परिस्थितियों के हिसाब से जो भी निर्णय लिये जायेंगे, उसमें अखाड़ा परिषद् और साधु-संतों के सुझाव भी जरूर लिये जायेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को भी 15 दिन में कुंभ मेले की समीक्षा के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने इस मेलाधिकारी से कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली.

वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने भी कुंभ के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाने की बात कही.

बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि 15 दिसंबर 2020 तक अधिकांश स्थाई प्रकृति के कार्य पूर्ण हो जायेंगे। 31 दिसम्बर 2020 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे। इस बार कुंभ के लिए बनाये जा रहे 09 नये घाटों, 08 पुलों और सड़कों का कार्य पूर्णता की ओर है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हुआ कोरोना

56129

You may also like