तेंदुए के हमले का दिल दहला देने वाले वीडियो हुआ वायरल, चीख पुकार के बीच सुनाई दी तेंदुए की दहाड़

November 29, 2022 | samvaad365

पहाड़ों में इंसानों पर जंगली जानवरों के हमलों की खबरे जितनी आम हो गई हैं. उससे कई ज्यादा खूंखार और भयानक होता है वो मंजर, जिस वक्त खंखार तेंदुआ, गुलदार या भालू किसी पर हमला करता है. दिल दहला देने वाला एक ऐसा ही वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आया है. द्वाराहाट के मल्ली मिरई क्षेत्र में एक खूंखार तेंदुए ने दिन दोपहरी महिलाओं पर हमला कर दिया. जिसका सांस रोक देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है.

रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में खौफ जदा महिलाओं की चीखें साफ-साफ सुनाई दे सकती हैं. गुर्राता हुआ तेंदुआ जैसे ही महिलाओं के पीछे पड़ता है महिलाएं भागने लगती हैं. तेंदुआ पीछा करते हुए पहले एक महिला पर झपट्टा मारते हुए उसे नीचे गिराता है और फिर दूसरी महिला पर हमला बोलता है. गनीमत ये रही है तेंदुए एक दम डर कर वहां से भाग खड़ा हुआ. दूर पहाडी से वीडियो बना रहे व्यक्ति की भी इस दौरान सांसे अटकी रही.

जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 3 बजे की है. तेंदुए ने तीन महिलाओं को हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद तीनों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में भर्ती करवाया गया. तेंदुए का ये खौफनाक हमले का वीडियो देख कर हर कोई दंग रह गया. वहीं दिन दहाड़े तेंदुए के इस हमले से गांव और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.

मानव औऱ वन्यजीव संघर्ष का मंजर कितना खौफनाक और भयानक होता है इसकी तासीर ये वीडियो पेश करता है. हर रोज पहाड़ों से इस तरह के मामले सामने निकल कर आते हैं. सोचिए किस दहशत और डर के साए में लोग पहाड़ों में रह रहे हैं. और ऐसी स्थिति में भी स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव पहाड़ों के जीवन को और संघर्षशील बनाता है.

( संवाद 365, विकेश )

यह भी पढ़ें :   टैक्सी वाहनों के फिटनेस की सरकारी नीति के विरोध में मसूरी में सभी टैक्सी, प्राइवेट बसें, स्कूल वैन, मैक्सी कैब आदि ने बंद रखा

83592

You may also like