अगले कुछ दिनों तक बढ़ेगी गर्मी, जून की शुरूआत में मिल सकती है राहत

May 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. देहरादून में आने वाले दो दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. जिससे लोग परेशान भी हो सकते हैं. लेकिन लोगों के लिए राहत की बात ये भी हो सकती है कि दो जून के बाद बारिश की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को बारिश हो सकती है. आपको ये भी बता दें कि राजधानी में मंगलवार को तापमान 37 डिग्री तक रहा है.  वहीं जंगलों में लगी आग के चलते अगले कुछ दिन तापमान और बढ़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक जून तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. लेकिन दो और तीन जून को राजधानी समेत पर्वतीय जिलों में कहीं. कहीं बारिश होने की संभावना है.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें – बड़ी खबरः जेटली नहीं होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा ..!

यह खबर भी पढ़ें – प्रचंड मोदी लहर में भी जीतने वाले पटनायक की कथा भी ‘महानायकों’ वाली है

37929

You may also like