उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

August 13, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यवस्थ है। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ तो कई पहाड़ी गांवों में बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बागेश्वर जिले में बारिश का असर काफी ज्यादा दिख रहा है। जिले के गरूड़ और कपकोट क्षेत्र में अब तक 14 सड़कें बंद पड़ी हैं, लोक निर्माण विभाग लगातार सड़कों को खोलने की कवायद में जुटा है लेकिन लगातार हो रही बारिश से ये काम प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा कई गांवो में विद्युत आपूर्ति ठप्प है, नदियां उफान पर हैं ग्रामीणों को भी भारी नुकसान हुआ है। ग्वाड़ में एक घर के आंगन का हिस्सा टूट गया।  तो वहीं डीएम का कहना है कि आपदा कंट्रोल रूम लगातार अलर्ट पर हैं। और बंद सड़कों को खोला जा रहा है।

चमोली में भारी बारिश के चलते 3 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त

वहीं चमोली में दसोली ब्लाॅक की बैरागना ग्राम सभा में भारी बारिश के चलते 3 परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. उप जिलाधिकारी और ब्लॉक प्रमुख दसौली विनीता देवी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

लगातार हो रही बारिश कई जगहों पर लोगों के लिए आफत बनकर आई है। भूस्खलन के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं जिन्हें लगातार खोलने की कोशिश जारी है तो वहीं आपदा प्रबंधन विभाग भी हर जगह अलर्ट मोड पर है।

यह खबर भी पढ़ें-प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का 71वां जन्मदिन

संवाद365/हिमांशु गढ़िया, पुष्कर नेगी

53041

You may also like