बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में तेज बरसात का कहर,भूस्खलन से एक मकान मलबे में दबा,तीन लोगों की दर्दनाक मौत

July 11, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में मानसून के फिर सक्रिय होते ही पर्वतीय जिलों के लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। कुमाऊं भर में बारिश का दौर जारी है । बागेश्‍वर ज़िले के कपकोट तहसील में तेज़ बरसात का क़हर देखने को मिला । मूसलाधार बारिश से पहाड़ी भरभरा कर गिर गयी। भूस्खलन से एक मकान मलबे में दब गया है। मकान में रहने वाले तीन लोगों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। रेस्क्यू टीम द्वारा कार्य जारी है हांलाकि अन्य जानवरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है ।  एक बच्‍चे की जान बाल-बाल बची है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व चिकित्सकों की टीम मौके पर रवाना तो हुई। घटना स्थल गांव से 8 किलोमीटर पहले मोटर मार्ग भी बंद है। जिससे आपदा राहत, खोजबीन में देरी हो रही है।साथ ही जनपद में तेज़ बरसात के चलते ज़िले के कपकोट ब्लॉक की क़रीब 10 ग्रामीण सड़कें बन्द है । सरयू-गोमती नदियों का जल स्तर भी बढ़ा है । जिसे देख मौसम विभाग ने  ज़िले की आपदा टीमों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ।

संवाद365,हिमांशुि गढ़िया 

यह भी पढ़ेंप्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर,केदारनाथ में स्थापित ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल खिलना शुरू

63647

You may also like