VIDEO: ये लीजिए आ गया प्रीतम भरतवाण का नयां गीत ..

May 18, 2019 | samvaad365

देहरादून: जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को भला कौन नहीं जानता. अपनी आवाज और जागरों से प्रीतम भरवाण न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं. प्रीतम भरतवाण के गीत कितने लोकप्रिय हैं ये आप जानते ही हैं. प्रीतम भरतवाण के चाहने वालों के लिए एक नयां गीत आया है. जी हां प्रीतम भरवाण के नएं गीत का विमोचन देहरादून के प्रेस क्लब में हुआ है. इस गीत का नाम नथुली है. इस दौरान इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेविका कुसुम अस्वाल, समाजसेवी गोपाल अस्वाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय शर्मा, मीना राणा, म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोल, मणि भारती, स्टीफन फियोल, लोकगायक जितेन्द्र पंवार और कई लोग मौजूद रहे.

वहीं इस दौरान पद्मश्री प्रीतम प्रीतम सिंह ने कहा कि इस गाने में एक नौजवान फौजी के संवाद को गाया गया है. जो कि अपनी प्रेमिका से वादा कर रहा है कि जल्द आएगा और उसे ले कर जाएगा. साथ ही इस गाने में पहाड़ी रीति रिजाव के साथ बात करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों से अपील वो अपील करते हैं. कि अधिक से अधिक लोग इस गाने को देखें और जनता को ये बहुत पसंद भी आएगा.

वहीं इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला ने बताया कि प्रीतम भरतवाण हमेशा से ही अलग अलग विषयों के गानों के लिए जाने जाते है. और अब उनका नथुली गीत रिलीज हुआ है. जो कि एक अलग ही विषय है. साथ ही उन्होने  कहा कि इस गाने को संगीत मेरे द्वारा दिया गया है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे पद्मश्री प्रीतम भरतवाण के साथ काम करने का मौका मिला.

वहीं इस दौरान वरिष्ठ समाजसेविका कुसुम अस्वाल ने बताया कि प्रीतम भरतवाण सदैव से ही उनके पसंदीदा गायक रहे हैं. और आज खास इस गाने के लोकार्पण के लिए वो गाजियाबाद से देहरादून पहुँची है. वहीं अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि प्रीतम भरतवाण के उनके पारिवारिक संबंध है और जब कही उत्तराखंड की संस्कृति की बात होती है तो उस जगह पर जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होती है.

नथुली गीत की टीम

गीतकार – जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, संगीतकार – संजय कुमोला, रिधम – सुभाष पान्डे रिकॉर्डिस्ट – पवन गुसाईं ( सुरभी स्टूडियो ), मैनजमेंट – सोनू वर्मा, अंकिता चौहान, अभिनय – अजय शौलंकी एवं वीना रावत, निर्देशन – सोहन चौहान, कैमरा एवं एडिटिंग – गोविन्द नेगी, कोरियोग्राफर – सैण्डी गुसाईं, प्रोडक्शन मैनेजर – अब्बु रावत,  निर्माता – प्रकाश मैठाणी, लेबल – Chaar Dhaam Production, प्रोडक्शन टीम – पहाड़ी दगड्या

संवाद365/कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें- ध्यान गुफा में मोदी की जीत साधना…!

यह खबर भी पढ़ें-…जब पहाड़ी पोशाक में केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी 

37695

You may also like