जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम हो सकता है घोषित

July 15, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। जबकि, परीक्षा परीणम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं।इसके लिए विद्यार्थियों को एक महीने के अंदर आवेदन करना होगा।इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर और विद्यालय केंद्र स्तर पर काम चल रहा है और हम लोग समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। नीता तिवारी ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि जुलाई अंतिम सप्ताह तक हम परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे।इस मामले में सचिव नीता तिवारी ने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो शासनादेश में हमने ये विकल्प रखा है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के 1 महीने के भीतर आवेदन करेगा और परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा करायी जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने किया हरेला महोत्सव में पीपल एवं बरगद के वृक्ष लगाने का आह्वान

 

63799

You may also like