मसूरी में हिमालयन कान्क्लेव… 11 हिमालयी राज्य लेंगे हिस्सा

July 28, 2019 | samvaad365

प्रदेश में हिमालयन कांन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. हिमालयी राज्यों की समस्याओं पर इस कान्क्लेव के दौरान चर्चा की जाएगी. साथ ही इस आयोजन में हिमालयी राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे. देश में पहली बार 11 हिमालयी राज्यों के सीएम एक साथ मौजूद रहकर मासौदा तैयार करेंगे. और इसे केंद्र सरकार के साथ ही 15वें वित्त आयोग और नीति आयोग को भी सैंपा जाएगा. नीति आयोग हिमालयी राज्यों के लिए अलग प्रकोष्ठ गठित कर चुका है. कॉन्क्लेव की मेजबानी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कर चुके हैं रावत शनिवार को ही मसूरी में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान हिमाचल के सीएम ने भी त्रिवेंद्र से मुलाकात की थी.

हिमालयन कॉन्क्लेव में भाग ले रही हस्तियों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, मेघालय के केसी संगमा, नागालैंड के नेफ्यू रियो, अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन, मिजोरम के मंत्री टीजे लालनंत्लुआंगाए, त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देब, सिक्किम के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ महेंद्र पी लामा, जम्मू.कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, आदि लोग यहां पर मौजूद रहेंगे.

(संवाद 365/ डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-पत्रकारों ने सूचना विभाग में किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

39757

You may also like