थराली पहुंची ऐतिहासिक छड़ी यात्रा, बेतालेश्वर मंदिर में की गई पूजा अर्चना

October 2, 2020 | samvaad365

थराली: हरिद्वार के पंचदश जूना अखाड़ा मायापुरी से 12 सितंबर को रवाना हुई पवित्र छड़ी यात्रा कर्णप्रयाग विश्राम के बाद थराली पहुंची. थराली के बेतालेश्वर महादेव मंदिर में छड़ी यात्रा के साथ आये साधु समाज के संतों का महंत रजनीशानंद गिरी महाराज ने स्वागत किया गया. जिसके बाद पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गई. छड़ी यात्रा चारों धामों के दर्शनों के उपरांत थराली पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पवित्र छड़ी के दर्शन किये जिसके बाद छड़ी यात्रा बागेश्वर के लिए रवाना हो गयी.

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य ने 2500 साल पहले ऐतिहासिक छड़ी यात्रा का शुभारंभ सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया था. लेकिन बीच मे कुछ समय छड़ी यात्रा किन्ही कारणों से बन्द हो गयी थी, लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष सहयोग से पिछले वर्ष से पवित्र छड़ी यात्रा का दोबारा शुभारंभ किया गया और इस वर्ष कोरोना काल मे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही छड़ी यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए बागेश्वर और ततपश्चात वापस मायापुरी हरिद्वार पहुंचेगी.

ऐतिहासिक छड़ी यात्रा 2500 साल पहले शुरू हुई थी लेकिन बीच में बंद रहने के बाद पिछले साल से इसका आयोजन पुनः शुरू किया गया इस बार हालांकि कोरोना नियमों के चलते सावधानी से यात्रा निकाली जा रही है। थराली के बाद ये यात्रा अपने विभिन्न पड़ावों से होते हुए वापस हरिद्वार लौटैगी।

https://youtu.be/j0XADVX19ns

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने उत्तराखण्ड के शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

संवाद365/गिरीश चंदोला

54914

You may also like