होंडा कार्स इंडिया ने भारत में 2 मिलियन कारों के उत्‍पादन की उपलब्धि हासिल की

November 9, 2022 | samvaad365

देहरादून – 09 नवंबर 2022: भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज घोषणा की है कि इसने भारत में होंडा कारों के संचयी उत्‍पादन में 2 मिलियन यूनिट्स की उपलब्धि हासिल कर ली है। राजस्‍थान के तापुकारा स्थित कंपनी के अत्‍याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में प्रीमियम सेडान होंडा सिटी औपचारिक रूप से असेम्‍बली लाइन से निकली है, जोकि भारत में निर्मित 20 लाखवीं होंडा कार है। इस उपलब्धि से जुड़े आयोजन में होंडा के क्षेत्रीय कार्यालय का वरिष्‍ठ नेतृत्‍व मौजूद रहा, जैसे कि एशियन होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री हिरोशी तोकुताके, एशियन होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के निदेशक श्री कात्‍सुहिरो कनेडा और एचसीआईएल की प्रबंधन टीम। एचसीआईएल ने भारत में अपने ग्राहकों के लिये प्रीमियम और विश्‍व स्‍तरीय उत्‍पादों की पेशकश करने पर केन्द्रित होकर दिसंबर 1997 में उत्‍पादन परिचालन शुरू किया था। 20 लाखवीं (2 मिलियन) कारों के उत्‍पादन की यह उपलब्धि भारत सरकार के “मेक इन इंडिया’’ सपने के लिये होंडा की प्रतिबद्धता भी दोहराती है.

इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री ताकुया सुमुरा ने कहा, “भारत में 2 मिलियन कारों के उत्‍पादन की ऐतिहासिक उपलब्धि पिछले 25 वर्षों से ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिये होंडा की प्रतिबद्धता को साबित करती है। हम गंभीरता से अपने सभी ग्राहकों, डीलर भागीदारों और सप्‍लायर भागीदारों के आभारी हैं, जिन्‍होंने हम पर विश्‍वास बनाया रखा है और होंडा को देश का बहुत चहेता और भरोसेमंद ब्राण्‍ड बनाया है। भारत में हमारा अत्‍याधुनिक उत्‍पादन परिचालन घरेलू और निर्यात, दोनों बाजारों में आपूर्ति के लिये वैश्विक गुणवत्‍ता मानकों के ऑटोमोबाइल्‍स और कम्‍पोनेन्‍ट्स का विनिर्माण करने में सक्षम है। हम अपने सभी ग्राहकों को स्‍वामित्‍व का चिंता-मुक्‍त और प्रीमियम अनुभव देने के लिये सबसे उन्‍नत और अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी वाले उत्‍पाद प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो कि उनके दैनिक जीवन में महत्‍व को बढ़ाते हों।” उन्‍होंने आगे कहा, “होंडा में हमारा कॉर्पोरेट लक्ष्‍य ऐसी कंपनी बनने का है, जिसके अस्तित्‍व को समाज भी बनाए रखना चाहता है। इस उत्‍साह के साथ हमारा मानना है कि हमारे प्रयास क्षेत्र और स्‍थानीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को लाभ पहुँचाते हैं।”

बीते वर्षों में होंडा के मॉडलों ने हमेशा कंपनी का वैश्विक डीएनए दिखाया है और वे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिये सबसे बढ़िया हैं। कंपनी की उत्‍पाद श्रृंखला में प्रीमियम सेडान होंडा सिटी ई-एचईवी, होंडा सिटी, फैमिली सेडान होंडा अमेज़, प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज़ और स्‍पोर्टी होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी शामिल हैं।

एचसीआईएल न केवल भारत के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिये भारत में ऑटोमोबाइल्‍स बनाती है, बल्कि तैयार वाहनों और कम्‍पोनेन्‍ट्स के लिये होंडा के एक महत्‍वपूर्ण निर्यात आधार के तौर पर भी काम करती है। कंपनी अभी भारत में निर्मित होंडा सिटी और होंडा अमेज़ का निर्यात दुनिया के 16 से ज्‍यादा बाजारों में करती है।

कंपनी ने भारत में परिचालन शुरू करने के बाद से संचयी आधार पर 10,000 करोड़ रूपये से ज्‍यादा का निवेश किया है।

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़ें :   पाक की शानदार जीते के बाद, फैंस की दुआएं भारत-पाक के बीच ही हो WORLD CUP का FINAL

82958

You may also like