इन जांबाजों को सलाम… देश को मिले 382 सैन्य अफसर

June 8, 2019 | samvaad365

देहरादून: देश की सेवा करने की ख्वाहिश हरेक शख्स की होती है लेकिन कुछ बहादुर शख्सियत वाले लोग ही होते हैं जिनमें देश के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर देने का जज्बा होता है। वो समां कितना खूबसूरत दिखता होगा जब सेना की वर्दी में ये जवान देश को अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। जी हां भारतीय सैन्य अकादमी यानी की आईएमए में शनिवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रसून शर्मा, अमन कुंडु, अमरजीत सिंह, वत्सल पांडे, अतुल पाटिल, दीपक कुमार, पुनीत, अंकुश सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।

एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। जैसे ही युवा सैनिक अधिकारी अपने कदम आगे की तरफ बढ़ा रहे थे तो उन्हें सलाम करने के लिए आसमान में घूमते हेलीकॉप्टरों के जरिए उन पर फूलों की बारिश की जा रही थी। ये नजारा वहां मौजूद जिस शख्स ने भी देखा वो मंत्रमुग्ध हो गया। इन अंतिम कदमों के साथ ही 382 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 77 विदेशी कैडेट भी पास आउट हो गए। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने परेड की सलामी ली। परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के नायक भवानी दत्त जोशी की शौर्य गाथा

यह खबर भी पढ़ें-रामेश्वर घाट पर होगा पंत दा का अंतिम संस्कार राजनाथ सिंह समेत जुटेंगे कई लोग

संवाद365/काजल

38197

You may also like