केदारनाथ यात्रा में स्थापित किए जाएंगे हाइपर बैरिक ऑक्सीजन चैम्बर

April 24, 2019 | samvaad365

9 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में इस साल स्वास्थ्य विभाग हाइपर बैरिक ऑक्सीजन चैंबर भी स्थापित करेगा। जिसके चलते यात्राकाल में अधिक रक्तचाप, शुगर, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, चक्कर आना, बेहोश होना या हृदयाघात से पीड़ित रोगियों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यात्रा के दौरान हाइपर बैरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित किए जाएंगे। जिससे यात्रा के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने पर श्रद्धालुओं को तत्काल लाभ मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे यात्राकाल में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके झा ने जानकारी दी कि हाइपर बैरिक ऑक्सीजन चैंबर बड़े गद्दे के आकार का होता है, जिसके एक कोने पर वॉल्व लगा होता है। क्षेत्र के वायुदाब के अनुसार से इस वाल्व में पंप से सामान्य हवा भरी जाती है। जिसके बाद पीड़ित मरीज को वॉल्व के अंदर लिटा दिया जाता है, जिससे उसका रक्तचाप, धड़कनें और अन्य फेफड़ों में रक्तप्रवाह और शरीर का तापमान सामान्य होने लगता है। बता दें कि उपकरण को लेकर सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर दी गई है। केदारनाथ के कपाट खुलते ही इसे क्षेत्र में स्थापित कर दिया जाएगा।

रूद्रप्रयाग / कुलदीप राणा

37087

You may also like