जाना था जापान पहुंच गए चीन,समझ गए ना…डॉ साहब के साथ हुआ कुछ ऐसा

February 1, 2019 | samvaad365

नशे में अक्सर लोग होश गंवा बैठते हैं और ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिन पर बाद में पछताना पड़ता है एक ऐसा ही वाकया सामने आया है राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर साहब का जो नशे में इतने धुत हो गए कि वह कोतवाली को होटल समझकर घुस गए।

कोतवाली परिसर में जाकर वह कार के अंदर आराम फरमाने लगे। यह देखकर ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए।

सारा माजरा समझकर पुलिस ने उनका ड्रंक एंड ड्राइव में चालान कर दिया। दूसरे दिन सुबह आकर दो अन्य डॉक्टर जमानत देकर अपने साथ ले गए।

बीती रात कोतवाली परिसर में एक कार आई, लेकिन उसके अंदर से कोई बाहर नहीं निकला।

शक होने पर पुलिसकर्मियों ने अंदर झांका, तो एक व्यक्ति लगभग बेसुध हालात में ड्राइविंग सीट में पड़ा था। उससे अंदर आने का कारण पूछा गया, तो उसने बताया कि वह आराम कर रहा है।

नाइट अफसर एसआई महेश रावत भांप गए कि कार चालक नशे में डूबा है। पूछताछ में जानकारी मिली कि वह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। उसको बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर एल्कोमीटर से जांच की गई।

जांच में पुष्टि होने पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज करते हुए कार को सीज कर दिया गया।  उक्त डॉक्टर पर पूर्व में भी ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज हो चुका है।

मेडिकल कॉलेज अक्सर किसी न किसी घटना को लेकर चर्चाओं में रहता है। एक माह पूर्व कॉलेज प्रशासन ने एक नशेड़ी अस्थायी कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नौकरी से निकाल दिया था।

यह खबर भी पढ़े- त्रिशक्ति सम्मेलन के जरिये देवभूमि में चुनावी शंखनाद करेंगे भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह

यह खबर भी पढ़े- बजट 2019-20: जानिए क्या कुछ खास निकला वित्त मंत्री के पिटारे से

संवाद 365/संध्या सेमवाल

31466

You may also like