पाक विमानों की घुसपैठ पर IAF का जवाब, पाकिस्तानी लड़ाकू एफ 16 विमान को किया ध्वस्त

February 27, 2019 | samvaad365

14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही थी। इस दिशा में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक किया, जिसमें करीब 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जिसके बाद बोखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने बुधवार को अपनी जवाबी फायरिंग में नौशेरा सेक्टर के लाम वैली में पाकिस्तानी लड़ाकू एफ 16 विमान को मार गिराया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी विमान से उसका पायलट पैराशूट के जरिए नीचे उतरते देखा गया है।  भारतीय वायु सीमा में दाखिल होने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को IAF ने मार गिराया। बता दें कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने कहा कि वह अपनी पसंद की जगह पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

यह खबर भी पढ़ें-भारत में पाक विमानों की घुसपैठ, जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब एयरपोर्ट किया गया बंद

यह खबर भी पढ़ें-कश्मीर में वायुसेना का मिग लड़ाकू विमान क्रैश

दिल्ली/काजल

32877

You may also like