अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए पानी वाली जगह पर जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान…

April 15, 2019 | samvaad365

गर्मियां शुरू होते ही मैदान में रहने वाले लोग पानी वाले पर्यटन स्थलों का रुख करने लगते हैं। चिलचिलाती धूप और जला देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए लोग देहरादून के गुच्छूपानी, सहस्त्रधारा या लच्छीवाला जाते हैं, और वहां देर तक स्वीमिंग करते हैं। लेकिन क्या हो अगर ये गर्मी से राहत देने वाला ठंडा पानी आपकी जिंदगी को ले डूबे। जी हां देहरादून स्थित सहस्त्रधारा एक पर्यटन स्थल है जहां आए दिन गर्मियों में लोग पानी का लुत्फ उठाने आते हैं।

यहां एक परिवार नहाने के लिए आया था, परिवार में कुल चार सदस्य मौजूद थे और इन्हीं सबके साथ घूमने आया था 25 साल का मनीष नेगी। सभी लोग पानी का लुत्फ उठा ही रहे थे कि अचानक कोहराम मचना शुरू हो गया। पांच सदस्यों में से एक सदस्य मनीष नेगी गहरे पानी की तरफ चला गया, और फिर देखते ही देखते डूबने लगा। मनीष के साथ आए लोगों ने फौरन पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकाला और फौरन कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक मनीष नेगी मूल रूप से तिमली खाल जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक की मौत के बाद से ही पूरे परिवार में मातम का माहौल बन गया है। वहीं अब पुलिस पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब सहस्त्रधारा के पानी में डूबने से किसी की मौत हुई हो इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पानी में डूबने की वजह से किसी व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हो। संवाद 365 आप सभी से अपील करता है कि हर किसी की जान कीमती होती है इसलिए जब भी आप किसी अन्य जगह जाए तो अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ताकि किसी भी असामयिक घटना से बचा जा सकें।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: समय के साथ-साथ पहचान खो रहा है बैसाखी का बिखौती मेला 

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश में मतदान संपन्न अब अन्य राज्यों में स्टार प्रचारक बनेंगे प्रदेश के नेता

देहरादून/काजल

36833

You may also like