मास्टर्स क्लासेज के जरिए आईआईटी और जेईई की दी जाएगी तैयारी, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पहुंचे देहरादून

September 29, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में आईआईटी और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. खासतौर पर उनके लिए जिनके पास संसाधनों का आभाव है और संसाधनों के आभाव में वो तैयारी नहीं कर पाते हैं  देहरादून के संस्कृति विभाग आडिटोरियम में मास्टर्स क्लासेज की शुरूआत के मौके पर लांचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया मास्टर्स क्लास के लांचिग के मौके पर बिहार के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार भी पहुंचे साथ ही इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राजपुर विधायक खजानदास जागर सम्राट पद्म श्री प्रीतम भरतवाण भी मौजूद रहे सुपर 30 के संस्थापक और मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का स्वागत उत्तरखंडी परंपरा के साथ ढोल दमाउं पर किया गया.

कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्जवलित कर मां नंदा की झांकी भी प्रस्तुत की गई. जिसके बाद मास्टर्स क्लास के ऑफिशियल लोगो को लांच किया गया. मास्टर्स क्लास के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य रहे मुकेश लाल हैं. देहरादून पहुंचे आनंद कुमार ने कहा मास्टर्स क्लास को वो समय समय पर अपना सहयोग भी देते रहेंगे. छात्रों के लिए मुकेश लाल के द्वारा किया जा रहा ये प्रयास सराहनीय है.

वहीं उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि यहां के छात्रों में क्षमता बहुत ज्यादा सिर्फ उन्हें दिशा दिखाने की ही आवश्कता होती है… ऐसे प्रयासों से उन्हें दिशा दिखाई जा सकेगी इसक अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राजपुर विधायक खजानदास ने भी मास्टर्स क्लास को शुभकामनाएं दी.

वहीं इस दौरान पद्म श्री प्रीतम भरवाण और लोकगायिका मीना राणा ने भी मास्टर्स क्लास और उनके संस्थापक मुकेश लाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मार्स्ट क्लास युवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

वहीं इस लांचिंग कार्यक्रम के दौरान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने देहरादून के अध्यापक आशीष यादव के प्रति छात्रों का उत्साह देखते हुए उन्हें मंच पर बुलाया और सम्मानित किया आनंद कुमार का कहना है कि छात्र और शिक्षक के बीच का संबध ही सही शिक्षा की नींव रखता है.

मास्टर्स क्लास के संस्थापक और पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की कोचिंग में आनंद कुमार का मार्गदर्शन भी लगातार मिलता रहेगा उनका लक्ष्य है कि बिना संसाधन वाले छात्रों को भी बेहतर तैयारी के अवसर दिए जाएं.

मास्टर्स क्लास की लांचिंग के दौरान उत्तराखंड फिल्म संगीत जगत के अलावा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौजूद रहे साथ ही इस दौरान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को सुनने भी बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे.

(संवाद 365, दिनेश कुमार)

ये भी पढ़ें :   जबरन शादी कराने से परेशान थी युवती, भाग कर की शादी, 3 दिन से थी लापता

81717

You may also like