NIOS की परीक्षा में यहां चल रही थी नकल… प्रशासन ने की छापेमारी

November 1, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के देशबंधु इंटर काॅलेज में छापा मारा गया. जहां नकल की शिकायतें मिल रही थी. यहां नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस की परीक्षाओं में नकल का इंतेजाम किया जाता है. इसका खुलसा एक छापेमारी के दौरान हुआ. इतना ही नही बल्कि बड़ी मात्रा में फर्जी अंकतालिका भी बरामद हुई हैं.

उधम सिंह नगर जिले में प्रशासन ने एनआईओएस की परीक्षा में एक छापेमारी कर घोर धांधली का पर्दाफाश किया है. बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम  शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम नेएक दर्जन छात्रों को पकड़ा है. यह नकल देशबंधु इंटर कॉलेज प्रबंधक द्वारा कराई जा रही थी.

संयुक्त टीम ने परीक्षा के दौरान छापेमारी की जिसमें देहरादून के 4 छात्र समेत 1 दर्जन से अधिक छात्र नकल करते पकड़े गए. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पुस्तिका जमा करके अन्य जगह पर छात्रों को नकल करवाई जा रही थी.

(संवाद 365/ ब्यूरो )

यह खबर भी पढ़ें- CBI द्वारा दर्ज FIR पर हाईकोर्ट में हरदा की अपील… कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

43059

You may also like