बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए जरूरी खबर, हो जाइए तैयार 1 से 15 जुलाई तक होंगे बोर्ड के पेपर

May 9, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते स्थगित हुई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं एक जुलाई से होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सूचना जारी की.सीबीएसई द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर प्रदेश में केवल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित होंगी। दसवीं कक्षा के लिए कोई परीक्षा यहां आयोजित नहीं की जाएगी।

बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद से ही अभिभावक और छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं के लिए चिंतित थे। सीबीएसई की वेबसाइट पर लगातार छात्र और अभिभावक परीक्षाओं को लेकर सवाल कर रहे थे। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में भी यह प्रश्न बार-बार पूछा जा रहा था कि स्थगित बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित होंगी। आखिरकार सीबीएसई ने कक्षा दस और बारहवीं कक्षा की शेष बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में लंबे समय से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है।

 

49503

You may also like