टैक्सी वाहनों के फिटनेस की सरकारी नीति के विरोध में मसूरी में सभी टैक्सी, प्राइवेट बसें, स्कूल वैन, मैक्सी कैब आदि ने बंद रखा

November 29, 2022 | samvaad365

टैक्सी वाहनों के फिटनेस की सरकारी नीति के विरोध में मसूरी में सभी टैक्सी, प्राइवेट बसें, स्कूल वैन, मैक्सी कैब आदि ने बंद रखा व कोई वाहन नहीं चलने दिया।कि जिस कारण यात्रियों सहित पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने उत्तराखंड में आटोमैटिक फिटनेस सेंटर खोलने व पुराने वाहनों को रोड से हटवाने के विरोध में पूरे प्रदेश के एक दिवसीय हडताल के तहत मसूरी में भी कोई टैक्सी, मैक्सी, जीप, स्कूली वाहन आदि नहीं चले। जिस कारण मसूरी से देहरादून व अन्यत्र जाने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि उत्तराखंड परिवहन निगम की पहले ही बसें कम होने से लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होने पर मजबूर होना पड़ता है वहीं हड़ताल के चलते और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। व यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने मेें में खासी परेशानियों का सामना करना पड़। इस मौके पर मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के प्रदीप रावत ने कहा कि सरकार टैक्सियों की फिटनेस नहीं कर रही जिसके विरोध में पूरे उत्तराख्ड में टैक्सी, मैक्सी, प्राइवेट बसें दि सभी बंद में शामिल हैं.

इस मसले में टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों, आरटीओ आदि से विरोध किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बिहार निवासी व दिल्ली जाने के लिए वाहनों की प्रतीक्षा कर रहे दिलीप कुमार राम ने कहा कि यहां पर देहराूदन जाने की व्यवस्था न होने से खासी परेशानी हो रही है। जबकि उन्हें दिल्ली जाना है और उनकी वहां से टेªन बुक है।अगर समय से नहीं पहुंचे तो उनकी टेªन मिस हो जायेगी जिससे परेशानी होगी। इस मौके पर दिल्ली से आई साधना गुप्ता ने कहा कि उनके बच्चे बीमार है और उन्हें दिल्ली जाना है यहां आकर पता लगा कि यहां लोकल में हड़ताल है। लेकिन यहां पर देहरादून जाने की कोई व्यवस्था नही है ऐसे में वह कैसे जायेंगे जबकि उनके बच्चे बीमार है। इसके साथ ही मसूरी से देहरादून जाने वाले लोगों व पर्यटकों को वाहन न मिलने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिससे लोगों में खसा आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना था कि जो पर्यटक यहां आया है उसे इस हड़ताल से क्या लेना लेकिन उनकी टेªने, हवाई जहाज की टिकट बुक है वह कैसे वापस जायेगे.

( संवाद 365, राजवीर रौछेला )

यह भी पढ़ें :  मसूरी- एमडीडीए की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों का प्रदर्शन

83586

You may also like