पौड़ी जिले में बढती वनाग्नि की घटनाओं के चलते किए जा रहे माॅक ड्रिल, कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

April 14, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिले में बढती वनाग्नि की घटनाओं पर किस तरह से नियंत्रण पाये जाये इसके लिये वनाग्नि से आमाना सामना करने के लिये अब माॅक ड्रिल का सहारा लिया जा रहा है. जिसके जरिये वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिये एक बेहतर प्रशिक्षण इस माॅक ड्रिल में लिया जा रहा है.

जिले के कई क्षेत्रों में आयोजित हो रही इस माॅक ड्रिल के जरिये वनागिन की कंट्रोल करने के परपंच बखूबी सिखाये जा रहे हैं जिससे खाक होती वनसम्पदा और वन्य जीव को वनाग्नि की घटनाओं से बचाया जा सके और जंगलों की आग मान्वीय बस्तीयों की ओर ना पहुंचे, इसके लिये किस तरह से फायर लाईन काटकर वनाग्नि को एक सीमित क्षेत्र में रोकने के गुरू भी इस माॅक ड्रील मे सीखे जा रहे हैं. जिससे वनाग्नि की घटनाओं से आमना-सामना होने पर किसी तरह की दिक्क्त कर्मचारियो के समक्ष पेश न आये.

वहीं अपर जिलाधिकारी भी आम जन को जागरूक कर रहे हैं. उनहोंने कहा की वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिये वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक व्यक्तियों पर नजर तो रखे हीं साथ ही साथ इस पर निंयत्रण पाने के लिये खुद भी वनाग्नि को रोकने में प्रशासन की मद्द करें जिससे पर्यावरण वन सम्मदा और वन्य जीव वनाग्नि से सुरक्षित रह पायें.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री तीरथ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनहें श्रद्धांजलि दी

60413

You may also like