उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियानों के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार

January 1, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में नशे के खिलाफ कई अभियानों के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। पुलिस द्वारा नशे को लेकर कई अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं, साथ ही एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के द्वारा इस पर काम किया जा रहा है, ताकि प्रदेश से नशे को ख़त्म किया जा सके।

वहीं डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है की यह चैलेंज बहुत बडा है लेकिन अगर लोग एकजुट होकर सहयोग करें तो इस पर काबू पाया जा सकता है। पुलिस महानिदेश अशोक कुमार ने बताया की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स 2019 में भी इसी तरह काम करेगी। साथ ही जनता का सहयोग मिलेगा तो नशे पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें-अब भी लापरवाही कर रही है ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था

यह खबर भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग के नये बस अड्डे पुनाड़ गदेरा में बनी है करोंड़ो की पार्किंग, लोगों को है उद्घाटन का इंतजार

देहरादून/संध्या सेमवाल

29017

You may also like