उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, मैदान में बारिश तो पहाड़ बर्फ से ढके

February 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का कहर टूटा। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व अनुमान के मुताबिक 6 और 7 तारीख को प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जानकारी के साथ ही 6 तारीख की शाम से ही गरज के साथ बौछार हो होनी शुरू हो गई। लगभग आधी रात से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में बारिश होना शुरू हुई।

जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी शासन-प्रशासन को एक रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें पर्यटक प्रदेशवासियों को 7 तारीख में होशियार रहने की हिदायत दी गई थी। वहीं 7 तारीख को लगातार मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसकी वजह से रास्ते बंद होने की भी आशंका जताई जा रही है जिसके लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है हालांकि बर्फबारी सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर भी है उत्तराखंड में ज्यादातर पर्यटन स्थल है जहां पर लोगों की आमदनी पर्यटन पर बिकती है जिससे बर्फबारी की खबर सुनकर व्यापारियों और पर्यटकों में भी उत्साह है।

यह खबर भी पढ़ें-औली में रद्द हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, लोग कर रहे हैं अनूठा विरोध

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने राज्य को एक साथ दी कई सौगातें, जानें क्या है खास

देहरादून/काजल

32020

You may also like