उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में 15 जून को होगा पुलिस भर्ती का फिजिकल, अन्य जिलों में 15 मई है तारीख

May 11, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है। जिसके चलते प्रदेश में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया संभव नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश के 3 जिलों में शुरू होने वाली 15 मई से शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हो पाएगी। चार धाम यात्रा की वजह से 3 जिलों में पुलिस भर्ती शेड्यूल में बदलाव किया गया है। दरअसल, पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के 1521 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिसके चलते प्रदेशभर में करीब 2.50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिसको लेकर अब पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाएगी।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- श्रीनगर: आवारा जानवरों का आतंक बना प्रशासन और यात्रीयों के लिये परेशानी का सबब

75744

You may also like