गैरसैंण सचिवालय के साथ-साथ 81 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

November 10, 2020 | samvaad365

गैरसैंण, भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन के बाद अब सचिवालय भी जल्द ही बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखण्ड सचिवालय का शिलान्यास किया. सचिवालय की अनुमानित लागत 110 करोड़ रूपए है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में 240 करोड़ से ज्यादा के कुल 81 विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 207 करोड़ 24 लाख 75 हजार रूपए की लागत के 46 कार्यों का शिलान्यास किया गया जबकि 32 करोड़ 91 लाख 43 हजार रूपए के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सुनियोजित विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाकर अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञों की राय ली जाएगी. वहीं पौड़ी के दूधातोली में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधी स्थल पर जाकर भी मुख्यमंत्री ने उनहें श्रद्धांजलि दी उनहोंने कहा की समाधि स्थल पर उनहें पैदल जाना था लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने से हैलीकाप्टर से वहां जाना पड़ा परंतु मुझे वहां पैदल जाना पड़ा. लेकिन जल्द ही मैं वहां पैदल जाउंगा.

वहीं गैरसैंण में लोकार्पित किए गए विकास कार्यों में मलारी में खेल को बढ़ावा देने के लिए 35 लाख की लागत से बने मिनी स्टेडियम का निर्माण, 20 लाख की लागत से बने मलारी नीति मोटर मार्ग के मेहरगांव तक 1.5 किलोमीटर का डामरीकरण, 588.36 लाख की लागत का कर्णप्रयाग में आई.टी. आई से सुभाषनगर तक पैदल पुल का निर्माण, समेत कई योजनाएं शामिल हैं. इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, महेन्द्र भट्ट, जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के सपने को किया साकार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

55874

You may also like