घायल बाघ को किया रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से कॉर्बेट में शिफ्ट

April 20, 2021 | samvaad365

हल्द्वानी रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से एक बाघ को कॉर्बेट लाया गया जहां बाघ के पिछले दाहिने पैर में फैक्चर है , कॉर्बेट के वेटरनरी डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने इस बात की पुष्टि उनके अनुसार बाघ को ठीक होने में समय लगेगा। तब तक बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ढेला के रेस्क्यू सेंटर में रखेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ का फैक्चर ठीक होने के बाद राजाजी भेजा जा सकता है ।उसने वहीं इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने बताया कि एक मेल टाइगर कुछ दिन पूर्व तराई के क्षेत्र हल्द्वानी से रेस्क्यू किया गया था जिसमें विटरनरी की टीम ने इसको ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था। अभी जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक्सरे की फैसिलिटी है उसमें इसका एक्सरे किया गया तो पता चला जो दाहिना पैर है इसका पीछे का वह टूटा हुआ है तो अभी जो हमारी कॉर्बेट की वेटरनरी टीम है वह इसके इलाज के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित कर रही है कि कैसे इसकी जो टांग टूटी है। वह सही की जा सके और यह जल्द से स्वस्थ हो सके। स्वस्थ होने के बाद भी इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।वही राजाजी भेजे जाने के सवाल पर निदेशक ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजने या ना भेजने का फैसला चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने लेना है।

संवाद 365, डेस्क

 

60664

You may also like