संस्थाएं गोद लेंगी हरिद्वार के घाट, रखरखाव के लिए कार्ययोजना हो रही तैयार

October 29, 2020 | samvaad365

हरिद्वार में गँगा किनारे बने तमाम घाटों के रखरखाव के लिए जिला प्रशासन ने नई योजना तैयार की है, इस योजना के तहत घाटों को संस्थाओं को गोद दिया जाएगा, खास बात ये है कि यह योजना गँगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी.  मेला नियंत्रण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कुछ घाटों के रखरखाव के लिए कई संस्थाओं से बात चल रही है. इन संस्थाओं द्वारा घाटों को गोद लिया जाएगा। जिस संस्था के पास ये जिम्मेदारी होगी तीन साल के लिए उसी के नाम पर घाट का नाम रखा जाएगा, इसके लिए संस्था कुछ धनराशि भी जिला प्रशासन को देगी, इस धनराशि से देखरेख के लिए घाट पर एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी जिसके पास घाट की साफ सफाई की जिम्मेदारी रहेगी.

(संवाद 365/नरेश तोमर )

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी के नरेंद्र मेहरा खेतों में उगा रहे हैं ब्लैक राइस

 

55500

You may also like