चमोली- थराली के तलवाड़ी से सेरा-विजयपुर मोटरमार्ग पर चल रही अनियमितताएं ग्रामीणों के लिए बनीं जी का जंजाल

July 7, 2021 | samvaad365

चमोली: थराली विकासखण्ड के तलवाड़ी से सेरा-विजयपुर मोटरमार्ग पर चल रही अनियमितताएं अब ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुकी हैं. ग्रामीणों को इस सड़क के निर्माण से आवाज़ाही में सहूलियत कम और मुसीबत ज्यादा हो रही.

वहीं सड़क निर्माण से ग्रामीणों की कृषि भूमि को भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों की मानें तो ग्रामीणों के बार-बार कार्यदायी संस्था और ठेकेदार से गुहार लगाने के बावजूद भी कृषि भूमि को सुरक्षित रखने के लिए अब तक भी सुरक्षा दीवारों और पुश्तों का निर्माण नहीं हो सका है.

दरसल 2016 में इस सड़क की कटिंग का कार्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हुआ है लेकिन सड़क निर्माण के पार्ट 1 का कार्य अधूरा ही छोड़ा गया न तो सड़क पर नालियों का निर्माण किया गया और न ही भूस्खलन वाली जगहों पर सुरक्षा दीवारें दी गयी. वहीं कई जगहों पर सड़क की चौड़ाई मानकों के अनुसार रखी ही नहीं गयी, विभाग ने पहले भाग का काम पूरा कराए बगैर ही दूसरे भाग का काम भी शुरू करवा दिया जिसे अब कार्यदायी संस्था के तौर पर NPCC के माध्यम से कराया जा रहा है. लेकिन अब भी ग्रामीणों की कृषि भूमि को बचाने के लिए न तो विभाग और ठेकेदार सुरक्षा दीवारों के निर्माण करा रहे हैं और न ही नालियों का पक्का निर्माण कराया जा रहा है.

वहीं नालियां ना होने से बरसात के दिनों में सड़क पर पानी ही पसरा रहता है जिससे आवाजाही में और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर गाड़ियां तो दूर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है ग्रामीणों का कहना है कि PMGSY द्वारा पूर्व में लगाई गई सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो चली हैं जिसे अब तक भी सुधारा नहीं गया है. वहीं ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां आबादी वाले क्षेत्र हैं वहां सुरक्षा दीवारें लगाने से विभाग आनाकानी कर रहा है और जहां ठेकेदार को मैटीरियल आसानी से मिल जाता है वहीं ठेकेदार काम कर रहा है.

(संवाद365, गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें–  पिथौरागढ़- खतरे की जद में 12 मकान, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

63516

You may also like