…तो अभी और कपकपाएगी ठंड,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

January 30, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम के तेवर इस बार कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं,तभी तो कभी धुप तो कभी छांव के मौसम से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। अभी पिछली बर्फ हटी भी नहीं थी कि मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया है। जी हां उत्तराखंड के पांच जिलों में आज रात से बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शाम से मौसम में बदलाव हो सकता है। इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में रात को बारिश हो सकती है।

वहीं, कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का भी अनुमान है।

यह खबर भी पढ़े- हरिद्वार में गंगा के लिए आयोजित की गई ‘मैराथन रन फॉर गंगा’

यह खबर भी पढ़े- खटीमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आगाज

देहरादून/संध्या सेमवाल

31207

You may also like