गजब है… पर्यटन स्थल धनोल्टी में एक भी ATM नहीं 

June 13, 2019 | samvaad365

धनोल्टी : उत्तराखण्ड राज्य को देश के मानचित्र पर पर्यटन राज्य के रूप मे देश और दुनिया मे जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी प्रकृति के सुन्दर वातावरण का लुप्त लेने धनोल्टी का रूख करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के कैशलेस के इस युग में भी धनोल्टी में एटीएम ही नहीं है. वर्तमान समय में जहां देश में कैस लेस पर जोर दिया जा रहा है. वहीं पहाड़ों में कई तरह की दिक्कतें हैं जिनसे पार पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. जब भी कोई पर्यटक धनोल्टी का रूख करता है तो जेब मे क्रेडिट कार्ड एटी एम कार्ड को लेकर आता है. लेकिन जब धनोल्टी पहुंचकर पता चलता है कि एटीएम है ही नहीं तो निराशा के साथ साथ दिक्कतें भी होती है. यहां पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रघुवीर रमोला बताते हैं कि कई बार यहां रूके यात्री जब पेमेन्ट नहीं दे पाते तो उनके साथ किसी स्टाफ को भेजकर मसूरी एटीएम से जब पर्यटक पैंसे निकालकर भुगतान करवाया जाता है. कई बार इस सम्बन्ध मे शासन से लेकर प्रशासन को भी लिखित या मौखिक रूप से शिकायत की गई है लेकिन कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई. जबकि वर्तमान समय में पर्यटन सीजन पीक पर है कई यात्री प्रकृति को निहारने धनोल्टी पहुंचते हैं. लेकिन एटीएम न होने से सारा मजा किरकिरा हो जाता है.

व्यापारियों पर भी पड़ रहा है प्रभाव

धनोल्टी में एटीएम न होने से जहां पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो वहीं इसका सीधा सीधा असर व्यापारियों पर भी देखने को मिल रहा है. व्यापार मण्डल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महामन्त्री जगदीश सेमवाल, देवेन्द्र बेलवाल, तपेन्द्र बेलवाल, यशपाल बेलवाल, कुलदीप नेगी आदि लोगों ने शीघ्र ही धनोल्टी में एटीएम खोलने की मांग की है.

संवाद 365/ सुनील सजवाण

यह खबर भी पढ़ें – उत्तर भारत पर पड़ सकता है ‘वायु’ का असर… उत्तराखंड में भी भारी बारिश की आशंका

यह खबर भी पढ़ें –इस कांस्टेबल ने डीएम को दी हिरासत में करने की धमकी, ये है पूरा मामला…

38376

You may also like