जखोली- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर किया जागरूकता कार्यक्रम

April 30, 2022 | samvaad365

जखोली- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को विकासखण्ड जखोली सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक सभागार में नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी सहित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जनजागरुकता अभियान समिति के अन्य सदस्यों का माल्यार्पण,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते हुए छात्रों से प्रवेश हेतु पंजीकरण करने की अपील की है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर नेगी ने अपने भ्रमण के तीसरे दिन जखोली क्षेत्र के विद्यालयों से सीयूईटी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दी और
सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में नागेन्द्र इंका बजीरा, राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम,ओंकारानन्द जखोली, राइंका जयन्ती कौठियाड़ा,राइंका गोर्ती,राइंका मयाली,त्यूँखर,पौंठी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य,शिक्षक एवम छात्र छात्राएं ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से भी जुड़े।

इस दौरान कई छात्र छात्राओं ने समिति के सदस्यों के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा और सीयूसीटी संबंधी आवेदन पत्र भरने में आनी वाली समस्याओं के साथ अन्य विभिन्न जनकारियां प्राप्त की। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों से आये शिक्षकों में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,रतनमणी काला,बीरेन्द्र सिंह राणा,भरत सिंह चौहान,गुणानन्द थपलियाल,कुलदीप रावत,अरविन्द पंवार,प्रकाश राणा,डा.कपिल पंवार,डा.गम्भीर सिंह कठैत,डा वरुण बडोनी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र इंका बजीरा के अंग्रेजी प्रवक्ता बीरेन्द्र सिंह राणा ने किया है।

संवाद 365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

75179

You may also like