उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू… आप घर पर रहिए तस्वीरें हम दिखाएंगे

March 22, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जनता कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया… उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू पर हर जगह सन्नाटा देखने को मिला ये.

मसूरी 

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिलाशहर में पसरा सन्नाटा इस बात की गवाही दे रहा है. पर्यटन नगरी में दुकाने पूरी तरह से बंद रही. तो वहीं नगर पालिका के स्वास्थ्य कर्मी शहर को सेनेटराइज्ड करते नजर आए.

बागेश्वर

बागेश्वर में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया. बाजर बंद रहे सड़कें पूरी तरह से खाली. सुबह से ही सभी टैक्सी स्टैंड व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों ने अपनी जागरूकता यहां भी दिखाई.

हरिद्वार

हरिद्वार में भी पीएम के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के समर्थन में बाजारों को बंद रखा गया. सड़कों पर सन्नाटा रहा. हरिद्वार के हर की पौड़ी सहित सभी जगहों पर सन्नाटा ही था.

जौनपुर धनोल्टी

टिहरी के जौनपुर में भी बाजार बंद रहा धनोल्टी बाजार पूरी तरह से बंद था. धनोल्टी में सैलानियों का आनाजाना बंद है..

टिहरी

टिहरी में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखानई टिहरी चम्बा घनसाली लंबगांव गजा नरेंद्रनगर के बाजार पूरी तरह बंद रहे. चम्बा में  ऋषिकेश रोड बायपास चौक पर पुलिस प्रसाशन स्वास्थ्य विवाग की टीम मुस्तेद रही.

जनता कर्फ्यू के दौरान हर जगह पर एक जैसी ही स्थिति देखने को मिली लोग कोरोना से लड़ रहे हैं और अपनी जागरूकता भी दिखा रहे हैं.

मसूरी से राजवीर रौंछेला, हरिद्वार से नरेश तोमर, बागेश्वर से हिमांशु गढ़िया, जौनपुर से सुनील , (जवाण, टिहरी से बलवंत रावत)

47936

You may also like