टनकपुर में बिना परमिशन सिंचाई विभाग शारदा नदी में चला रहा जेसीबी

February 5, 2019 | samvaad365

टनकपुर शारदा घाट के पास घाट व सुरक्षा दीवार के निर्माण को लेकर हो रही नियमो की अनदेखी, बिना परमिशन के सिंचाई विभाग शारदा नदी में चला रहा जेसीबी, लगभग दो करोड़ की लागत से हो रहा घाट व सुरक्षा दीवार का निर्माण।

चम्पावत जिले के टनकपुर में शारदा नदी के तट पर सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे घाट निर्माण में नियमो की अनदेखी सामने आ रही है।लगभग दो करोड़ की लागत से हो रहे घाट व सुरक्षा दीवार को लेकर ठेकेदार बिना वन विभाग की परमिशन के नदी में डायवर्जन का कार्य जेसीबी के माध्यम से कर रहा है। जबकि इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग द्वारा वन महकमे से किसी भी प्रकार की परमिशन नही ली गई है।

हालांकि वन विभाग को नदी में बिना परमिशन के जेसीबी चलने की की सूचना मिलने पर शारदा वन रेंज के रेंजर द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से नदी में जेसीबी द्वारा कार्य ठेकेदार व सिंचाई विभाग द्वारा शुरू करवा दिया गया है। जबकि वन महकमे के निर्देश के बावजूद भी परमिशन लेने की सिचाई विभाग जहमत नही उठा रहा है। वहीं मार्च महीने को नजदीक देख सिचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्यो में नियमो की अनदेखी की जा रही है। वही वन विभाग पूर्व में जहां शारदा नदी के किनारे नियम विरुद्ध कार्य होने की सूचना पर कार्य रुकवाने की बात कह रहा है। वही फिर से नदी ने जेसीबी द्वारा बिना परमिशन के कार्य शुरू होने के सवाल पर उच्च अधिकारियो को सूचित कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-विश्व कैंसर दिवस पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित किए गए विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा कार्यक्रम

टनकपुर(चम्पावत)/दीपक चंद्रा

31821

You may also like