मिड-डे मील में शामिल हो कोदा झंगोरा… जानिए नीति आयोग की बैठक में और क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र

June 15, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्ष में नीति आयोग की बैठक की गई. इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल थे. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम ने कई बिंदुओं पर जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड को अपनी पर्यावरणीय सेवाओं के लिए प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए. मिड-डे मील में मंडुवा, झंगौरा भी शामिल किए जाएं. उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्रों में रोड़ कनेक्टिविटी के साथ एयर व रेल कनेक्टिविटी भी विकसित की जाएं.

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी ईको पार्क पहुंची 6 बार विश्व चैम्पियन रही मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम

ईको सिस्टम के बदले मिले प्रोत्साहन
नीति आयोग की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड अपने दो-तिहाई भू.भाग पर वनों का संरक्षण सुनिश्चित करके राष्ट्र को महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सेवायें प्रदान की जा रही है. इन पर्यावरणीय सेवाओं के लिए हमें अपने विकास के अवसरों का परित्याग करना पड़ रहा है. इसलिए प्रोत्साहन के तौर पर समुचित वित्तीय सहायता राज्य को उपलब्ध करायी जाये.

सीएम ने की कोदा झंगोरा की बात
इस बैठक में सीएम ने राज्यों की परम्परागत फसलों को बढ़ावा देने के लिए भी सुझाव दिया. सीएम ने कहा कि मिड-डे. मील में चावल एवं गेहूँ के अलावा राज्यों की परम्परागत फसलें जैसे मंडुवा, झिगौरा इत्यादि को शामिल करना चाहिए.
(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-देश की वित्त मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र… जानिए महाकुंभ के लिए क्या मांग की है..?

38467

You may also like