जोशीमठ: ग्रामीण क्षेत्रों में भालू से दहशत, लोगों ने मोबाइल में कैद की भालू की तस्वीरें

September 21, 2020 | samvaad365

जोशीमठ: चमोली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है। भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान है। सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम गांव के आसपास भालू खेत में घूमते हुए नजर आया तो ग्रामीणों ने तस्वीरें मोबाइल में कैद कर ली क्षेत्र में दिखने से लोगों में दहशत बनी हुई है। महिलाएं चारा पत्ती के लिए भी खेतों में जाने से डर रही हैं। कई जगहों पर भालू स्थानीय लोगों पर हमला भी कर चुका है। तो कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है भालू  अखरोट की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बन विभाग को कई बार शिकायत भी की लेकिन वन विभाग के कर्मचारी मात्र पटाखे तक ही सीमित है। भालू के आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें-बेरीनाग: ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह की हत्या, हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

संवाद365/प्रदीप भंडारी

54545

You may also like