जोशीमठ: ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

September 15, 2020 | samvaad365

जोशीमठ: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सूबे के आखिरी सरहदी नगर और 59गाँवों के,सीमांत ब्लॉक जोशीमठ सहित नंदप्रयाग घाट, थराली, देवाल, पोखरी, नारायणबगड और ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिले में अब तक कोविड संक्रमितों की संख्या 550 पहुंच गई है हालांकि इनमें से 347 लोग स्वस्थ भी हो चुके है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं जोशीमठ नगर में भी बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव बाहरी लोगों के कारण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम आने वाले सैंकडों यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए उपजिलाधिकारी जोशीमठ के निर्देश पर मंगलवार को जोशीमठ नगर के व्यापार सभा में पंजीकृत करीब 150 व्यापारियों के नगर पालिका जोशीमठ के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जाँच की गई और सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।

https://youtu.be/g6O5NWE5x_A

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी पहुंचे जोत सिंह बिष्ट, सरकार पर साधा निशाना

संवाद365/प्रदीप भंडारी

54339

You may also like