जोशीमठ: बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु, अबतक 30 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

October 4, 2020 | samvaad365

जोशीमठ: केन्द्र सरकार की अनलॉक 5 की घोषणा के बाद भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी बढ़ोतरी हो रही हैं। कल बद्रीनाथ धाम में लगभग 1800 श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। आज भी बद्रीनाथ धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे है। अब तक लगभग 30000 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके है। बता दे कि करोना काल के चलते इस साल चार धाम यात्रा बिल्कुल ठप पड़ी हुई थी जिससे स्थानीय लोगों में भी थोड़ी सी परेशानी जरूर देखी गई। बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी का कहना है कि कल लगभग 1800 श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे तथा आज नहीं बद्रीनाथ धाम मै काफी श्रद्धालु पहुंच रहे है। बद्रीनाथ धाम मै।करोना महामारी के देखते हुए मंदिर परिसर मै बार बार साफ सफाई और मंदिर परिसर को बार बार  सेनेटाइजर किया जा रहा है तथा  शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है।

https://youtu.be/yHnf9iKulzI

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने कुम्हारी कला के लिए विद्युत चालित चाक की वितरित

संवाद365/प्रदीप भंडारी

54995

You may also like