जुबिन नौटियाल पहुंचे देहरादून, अपने नए गीत ‘है प्यार क्या’ के बारे में दी जानकारी

August 22, 2019 | samvaad365

देहरादून: संगीत की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रहे जुबिन नौटियाल, न सिर्फ उत्तराखंड की शान हैं बल्कि कई युवा उभरते सिंगरों के लिए एक आईडियल भी बन चुके हैं। जुबिन ने अपनी शानदार गायिकी से अपना एक अलग मुकाम बनाया है। जुबिन के कई गीत सुपरहिट हो चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल देहरादून पहुंचे।

देहरादून पहुंचकर जुबिन मीडिया से भी रूबरू हुए। जुबिन नौटियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आजकल हाल ही में उनका नया गीत रिलीज हुआ है। इस गीत का नाम है  ‘है प्यार क्या’ इस गीत को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों ने उनके चिट्ठी वाले गीत को भी खूब पसंद किया, और खूब प्यार दिया है।

जिसके लिए वो सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। है प्यार क्या… अपने इस गीत को लेकर जुबिन ने बताया कि यह गाना 90 के दशक पर आधारित है। यह गाना उस समय के प्यार के माहौल को दर्शाता है। इसे मैने तीन साल पहले राइटर रॉकी के साथ लिखा था। तीन साल तक इस गाने में कई बदलाव किए गए, आप कह सकते हैं कि इन तीन सालों में हमने इस गाने का जीया है।

अपनी आवाज से सभी के दिलों पर छाने वाले जुबिन नौटियाल ने ये भी बताया कि वो मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट है और कई खेल भी खेल चुके है। साथ ही हाल में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिलने पर भी उन्होंने खुशी जताई और कहा कि लोकेशन के मामले में उत्तराखंड बेहद आगे है और अब यहां पर अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड की चिट्ठी आखिर बॉलीवुड पहुंच ही गई…

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड मूल के इस बॉलीवुड सिंगर को मिला टाइफा अवार्ड, पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान

संवाद365/किशोर रावत

40565

You may also like