काशीपुर : कर्ज में डूबे पिता ने की आत्महत्या , लेनदारों की धमकियों के खौफ में जी रहा परिवार

October 5, 2021 | samvaad365

ये एक एसे परिवार की सच्ची कहानी है, जिसका दर्द सुनकर ही आंखे भर आएंगी, काशीपुर के महेशपुरा मदद कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली सरीफन दर न्याय के लिए भटक रही है, ये परिवार कुछ साल पहले इतना खुश था कि कभी सोचा भी नहीं होगा कि दुख और तकलीफों का साया इनको एसे घेर लेगा, मंदी की मार ने इस परिवार का सब कुछ छीन लिया, कोरोना काल में फैक्ट्री का इतना नुकसान हुआ कि फैक्ट्री मालिक कर्ज में डूब गया, लगातार लेनदार का दबाव बढता गया, और आखिर फैक्ट्री मालिक ने लाईव वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली और जिनके द्वारा लगातार पैसों के लिए धमकी दी जा रही थी, उनको अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही शुरु हुई और लेनदार के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन फैक्ट्री मालिक की मौत के बाद ये पुरा परिवार टूट गया और फिर से उन्ही लेनदारों ने इस परिवार का जीना दुबर कर दिया है, फिलहाल ये परिवार लेनदारों की धमकियों के खौफ में जी रहा है।पुलिस की चौखट से न्याय ना मिला तो पुरा परिवार अब डीएम के दरबार तक पहुंच गया, जहां परिवार ने अपनी आपबीती सुनाई, वहीं डीएम ने फिलहाल परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।देखना होगा कि इस परिवार को पुलिस और प्रशासन से राहत कैसे मिल पाती है ।

संवाद365,अजहर मलिक

यह भी पढ़ेंआइस्क्रीम खाने के शौकीन है तो जानें ये जरूरी बात, नहीं तो हो सकता है सेहत से खिलवाड़

 

67377

You may also like