पुलवामा आतंकी हमले पर देहरादून में रहने वाले कश्मीरी छात्र ने ऐसा क्या मैसेज किया कि संस्थान ने किया निलंबित 

February 15, 2019 | samvaad365

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद पुरे देश में आक्रोश और गुस्से का माहौल है,लोग सर्जिकल स्ट्राइक 2 की मांग कर रहे हैं तो वहीं इसी बीच देहरादून के एक संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र को उसके द्वारा भेजे गए व्हाट्सअप मैसेज के लिए संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। संस्थान के बाहर प्रदर्शन को दौर शुरू हो चुका है।

आपको बता दें देहरादून के एक संस्थान से पढ़ाई करने के बाद एक कश्मीरी छात्र ने अपना एक व्हाट्सअप मैसेज वायरल कर दिया। यह मैसेज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद वायरल हुआ। जिसमें छात्र ने लिखा था ‘आज तो रियल PUBG हो गया’। जो आग की तरह वायरल हो गया। संस्थान प्रबंधन को इस बात की खबर लगी तो उक्त छात्र को निलंबित कर दिया गया।
जिसके बाद गुस्साए छात्रों और अन्य संगठनों ने उक्त संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

हिंदूवादी संगठन और एबीवीपी भी वहां पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। संगठन को कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले के बढ़ने के बाद उक्त छात्र ने अपने मैसेज के लिए माफी मांगी।

यह खबर भी पढ़े-घाटी में आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बयान, जाने क्या कहा…

यह खबर भी पढ़े- भारत की अंडर-19 टीम में उत्तराखंड के जांबाज खिलाड़ियों का दिखा जलवा

देहरादून/संध्या सेमवाल

 

32499

You may also like