बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट बंद, CM त्रिवेंद्र और CM योगी रहे मौजूद

November 16, 2020 | samvaad365

भारी बर्फबारी के बीच करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार भाई दूज के मौके पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद हो गए. बाबा केदार के दरबार में इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. सोमवार सुबह-सुबह 4 बजे ब्रमह महुर्त में पहुंचकर बाबा के मंदिर में CM योगी और CM त्रिवेंद्र ने विशेष पूजा भी की. बर्फ की चादर से ढकी केदार घाटी में पूजा अर्चना के दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे.

इस दौरान विशेष कार्यक्रम में आर्मी बैंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी खूब नृत्य करते दिखे. आर्मी के बैंड पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाव विभोर होकर नृत्य ने समा बांध दिया जिसपर सीएम योगी भी खुद को नहीं रोक पाए और वो भी तालियां बजाने लगे. बाबा की भक्ति में डूबे CM त्रिंवेंद्र का ऐसा अंदास शायद ही आपने पहले देखा होगा.

कपाट बंद होने के साथ ही बाबा की डोली केदारनाथ से रवाना हो गई इस दौरान लगातार हो रही बर्फबारी ने श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ा दिया. डोली के साथ-साथ बैंड की धुन पर श्रद्धालुओं के नाचते गाते हुए बाबा के जेकारे से पूरी केदार घाटी गूंजने लगी. श्रद्धालुओं पर हाथ जमाने वाली ठंड भी बेअसर दिखी. और उस पर cm त्रिवंद्र औऱ cm योगी के मौजूद होने से उत्साह और बढ़ गया. केदारनाथ धाम में बर्फबारी का ऐसा नजारा देखने को मिला मानों घाटी में सफेद फूलों की बारिश हो रही हो.

वहीं इससे पहले रविवार को करीब शाम 4 बजे यूपी के सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। दोनों ने मंदिर परिसर में भगवान नंदी की मूर्ति पर मत्था टेका. इसके बाद दोनों लोगों ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। जिसके बाद दोनों मुख्मंत्रियों ने तीर्थपुरोहितों के लिए बनाए जा रहे भवन, मंदाकिनी और सरस्वती नदी किनारे बनाया गया आस्था पथ, संगम पर निर्मित घाट और केदारनाथ मंदिर के पीछे आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण को भी देखा। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने cm योगी को केदारनाथ में अभी तक हुए पुनर्निर्माण कार्यों और प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने केदारनाथ में हो रहे कार्यों को लेकर उत्तराखंड शासन, स्थानीय प्रशासन और कार्यदायी संस्थाओं के कार्य की प्रशंसा की.

बाबा के कपाट अब शीतकाल के लिए 6 महीनों के लिए बंद हो गए हैं. इस पावन अवसर के साक्षी बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे 12 सालों बाद केदारनाथ भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे. इस साल 1,35,023 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. वहीं बदरीनाथ धाम में भी मुख्यमंत्री योगी औऱ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र विशेष पूजा करेंगें. बदरीनाथ धाम के कपाट भी 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

55977

You may also like