रिकॉर्ड तोड़ रही केदारनाथ यात्रा… एक महीने में 6 लाख से ज्यादा पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

June 15, 2019 | samvaad365

इस बार केदारनाथ यात्रा पर जितने श्रद्धालुओं की उम्मीद की जा रही थी उससे भी ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि शुरूआती एक महीने के रिकॉर्ड तो कुछ यही बता रहे हैं. हर साल जब भी चार धाम यात्रा शुरू होती है तो उम्मीद की जाती है कि इस साल चार धाम यात्रा पर अधिक यात्री उत्तराखंड पहुंचेंगे. हालांकि ये भी नहीं भूलना चाहिए कि साल 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई थी तो उससे यात्रा पर कितना असर पड़ा था. उसके बाद के भी कुछ साल इसी तरह की स्थिति देखने को मिली लेकिन आज की तस्वीर देखकर ये नहीं लगता है कि आपदा का असर आज केदारनाथ पर देखने को मिल रहा हो. इस साल की यात्रा में मात्र एक महीने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. इन दिनों बाबा केदार की यात्रा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. केदारनाथ यात्रा शुरू हुए अभी मात्र एक महीने से कुछ दिन ज्यादा का समय बीता है लेकिन यात्रियों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच चुका है.

मौसमी रोजगार वालों के लिए खुशखबरी
सभी जानते हैं कि केदारनाथ यात्रा पर पहाड़ के कई लोगों की आजीविका भी टिकी होती है. कई लोगों को इसी यात्रा से मौसमी रोजगार मिलता है तो ये उनके लिए भी शानदार खबर है. हालांकि ज्यादा तीर्थयात्रियों के पहुंचने से कुछ दिक्कतें भी जरूर सामने आई थी. लेकिन प्रदेश के लिहाज से और यहां व्यवसाय करने वाले लोगों के लिहाज से ये एक शानदार अनुभव है कि अधिक संख्या में तीर्थयात्री महज एक महीने के अंदर केदारनाथ पहुंचे हैं.

यह खबर भी पढ़ें-मिड-डे मील में शामिल हो कोदा झंगोरा… जानिए नीति आयोग की बैठक में और क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र


तो टूट ही जाएगा पिछले साल का रिकॉर्ड
केदारनाथ यात्रा पर हर साल रिकॉर्ड भी देखा जाता है. इस साल पिछले साल का रिकॉर्ड टूटना का भी अनुमान और मजबूत हो रहा है. वर्तमान स्थिति को देखकर तो यही लगता है. पिछले साल पूरे यात्रा काल में करीब 7 लाख 32 हजार यात्री बाबा केदार के दर पर पहुंचे थे. लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को रातभर खुला रखा जा रहा है.
(रूद्रप्रयाग/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-देश की वित्त मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र… जानिए महाकुंभ के लिए क्या मांग की है..?

38471

You may also like