शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर पहुंची केदारनाथ की डोली

November 18, 2020 | samvaad365

केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद आज बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गई है। हजारों भक्तों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान किया शीतकाल के अगले छह माह बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना यहीं पर संपादित की जाएगी। आपको बताते चलें 16 नवंबर को भैया दूज के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए थे जिसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहले पढ़ाओ रामपुर दूसरा पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से होते हुए आज ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पहुंची है। बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ.साथ देश.विदेश के हजारों श्रद्धालु इस पल के गवाह बने।

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने किया एनटीपीसी के द्वारा दी गई 10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण

56023

You may also like